our-body-refreshes-healthy-mind-through-sports-purushottam-singh
our-body-refreshes-healthy-mind-through-sports-purushottam-singh

खेल से हमारा शरीर स्वस्थ्य मन तरोताजा हो जाता हैः पुरुषोत्तम सिंह

बिजुरी में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियागिता के पहले मैच में वार्ड नं 15 मारी बाजी अनूपपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा आयोजित पहले प्रीमियर लीग का बुधवार को राजीव रत्न गांधी खेल मैदान में सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ। पहले दिन की प्रतियोगिता में वार्ड नम्बर 9 और वार्ड नं 15 के बीच खला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नं 15 ने 12 ओव्हर में 9 विकेट के गवांकर 134 रन बनाया। और विरोधी टीम के सामने 135 रनों के लक्ष्य रखा। जिसपर विरोधी टीम 135 रनों का पीछा करतें हुए निर्धारित 12 ओव्हरों में 7 विकेट गवा कर 98 रन ही बना पाई। वार्ड नं 15 ने मैच को जीत लिया। मैच के दौरान 9 गेंदे खेलकर 2 चौके 5 छक्कों की मदद से 40 रन बनाने वाले वार्ड क्रमांक 15 केबल्लेबाज हिमांशु को मैन आफ द मैच पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व नगर पालिका प्रीमियर लीग का शुभारम्भ नपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह,उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,लवकुश शुक्ला, आनंद मिश्रा ने मैदान के प्रवेशद्वार का फीता काटकर व मशाल प्रज्वलित कर किया। नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। इससे ना सिर्फ हमारा शरीर स्वस्थय रहता है बल्कि मन भी तरोताजा हो जाता है। साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे लाने का हमारा प्रयास है। नगर पालिका आगे भी इस तरह के आयोजन कराने का प्रयास करेगी। इस दौरान मुकेश जैन, नीलम जैन,आशा रजक, संतोषी सिंह, सीताराम यादव, सहबीन पनिका, कलावती सिंह,बिकनू बंसल सहित जावेद अहमद, केस कुमार, संतोष पाल बृजेश बंसल सहित में दर्शक खेल मैदान में रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in