operation-of-mumbai-central-bhagalpur-special-train
operation-of-mumbai-central-bhagalpur-special-train

मुम्बई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम,26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गाड़ी संख्या 09177/09178 मुम्बई सेंट्रल भागलपुर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा । मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि गाड़ी संख्या 09175 मुम्बई सेंट्रल भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 28 अप्रैल बुधवार, मुम्बई सेंट्रल से 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.25/21.35 बुधवार) होते हुए शुक्रवार 30 अप्रैल को 11.00 बजे भागलपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09178 भागलपुर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस, 1 अप्रैल शनिवार, भागलपुर से 6 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम(17.35/17.45 रविवार) होते हुए सोमवार 3 मई को 05.15 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनीअह्वा, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जं, बेगुसराय, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in