only-30-wedding-muhurats-from-april-to-june
only-30-wedding-muhurats-from-april-to-june

अप्रैल से जून माह तक सिर्फ 30 विवाह मुहूर्त

उज्जैन, 24 फरवरी (हि.स.)। इस बार अप्रैल से जून माह में 30 विवाह मुहूर्त है। इन विवाह मुहूर्तो को लेकर शहर की स्थिति जानें तो मांगलिक परिसर, धर्मशालाएं, गार्डन आदि बुक हो चुके हैं। वहीं बाजार में धीरे-धीरे खरीदी को लेकर उठाव आने लगा है, हालांकि महंगाई की मार से लोग प्रभावित हैं और जरूरी चीजें ही खरीद रहे हैं। इस बार अप्रैल माह में 7 विवाह मुहूर्त हैं-22,24 और 26 से 30 अप्रैल तक। मई माह में 14 मुहूर्त हैं-1,2,7,8,9,13,14,21,22,24,26 और 28 से 30 मई तक, जबकि जून माह में 9 विवाह मुहूर्त हैं-3,4,5,16,19,20 और 22 से 24 जून तक। शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोगों ने अभी से बाजार में खरीदी प्रारंभ कर दी है। मांगलिक परिसर से लेकर गार्डन और धर्मशालाएं बुक हो गई है। व्यापारियो के अनुसार उठाव शुरू होने के चलते बाजार आनेवाले दिनों में चल निकलने की संभावना है। वहीं खरीददारों का कहना है कि अभी जरूरी सामान ही खरीद रहे हैं। ज्ञात रहे इस समय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण किराना से लेकर अन्य सभी सामानों के भावों में तेजी आ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in