Online training of master trainers given three thousand teenager girls under the Shauryadal
Online training of master trainers given three thousand teenager girls under the Shauryadal

शौर्यादल अंतर्गत तीन हजार किशोरी बालिकाओं दिया गया मास्टर ट्रेनर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण

भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। जमीनी स्तर किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एक दल में संगठित कर महिला शक्ति को विस्तार देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 52 जिलों में ग्राम/वार्ड/आंगनवाड़ी स्तर पर शौर्यादल की सदस्य बनाया गया है। विभाग द्वारा प्रत्येक जिले की 5-5 सक्रिय बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने मंगलवार को बताया कि माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक 5 चरणों में ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार, 05 दिसंबर को PANKH (पंख) अभियान चाईल्ड राईट्स, कैरियर परामर्श की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक तृप्ती त्रिपाठी, यूनिसेफ की अनुपमा महेश्वरी, यूनिसेफ कन्सल्टेंट इंदू सराश्वत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें लगभग 3000 प्रतिभागी Youtube, Facebook एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभागी सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जागरूकता, स्वच्छता, शिक्षा कानूनी अधिकार, महिला अपराध, कैरियर कॉउंसिलिंग, साईबर क्राईम आदि विभिन्न विषयों पर विषय-विशेषज्ञों, पुलिस विभाग, कैरियर काउंसलर के द्वारा जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर ये बालिकाएं अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षित करने मेंटर/मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगी। महिला एवं बाल विकास संचालक स्वाती मीणा नायक द्वारा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को शौर्यदल के माध्यम से संगठित होने एवं स्वयं तथा अन्य बालिकाओं को विकास की धारा से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 300 प्रतिभागी सम्मिलित हुये। दूसरे चरण 24 दिसंबर 2020 की महिलाओं के कानूनी अधिकारी, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (भापुसे), सहायक पुलिस महानिरीक्षक शालिनी दीक्षित, सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एवं ऋचा जैन सायबर सेल, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 500 प्रतिभागी सम्मिलित हुये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in