online-classes-are-heavy-due-to-shortage-of-teachers
online-classes-are-heavy-due-to-shortage-of-teachers

शिक्षकों की कमी पर भारी पड़ीं ऑनलाइन कक्षाएं

गुना, 06 मार्च (हि.स.)। जिले के 40 सरकारी हाईस्कूलों में तीन विषयों के शिक्षक नहीं होने की वजह से करीब तीन हजार से अधिक परीक्षर्थी अर्द्धवार्षिक परीक्ष में फेल हो गए। शिक्ष विभाग ने तीन हजार छात्रों को पास कराने के लिए इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षएं लगानी शुरू कर दी हैं। अब हर रोज छात्र लैपटॉप, मोबाइल और प्रोजेक्टर पर कक्षओं में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही हैं। छात्रों का कहना है कि वह वार्षिक परीक्ष में फेल हुए विषयों में टॉप करेंगे। जिले के 40 हाईस्कूलों में पढऩे वाले 3 हजार छात्रों का अर्द्धवार्षिक परीक्ष परिणाम शिक्षकों की कमी की वजह से बिगड़ा तो जिला शिक्षधिकारी अशोक पंवार ने कलेक्ट्रेट की बैठक में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के टीचर न होने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि बीच सत्र में शिक्षकों की कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता है, लेकिन फेल हुए छात्रों को पास कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है। सभी छात्र वार्षिक परीक्ष में पास हों, इसको लेकर 40 स्कूलों में ऑनलाइन कक्षएं शुरू की जाएं। 3 मार्च से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्रों को पढ़ाने ऑनलाइन प्रसारण इन स्कूलों में किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आसिफ खान विषयवार शिक्षकों की कमी को पूरा करने और पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको लेकर 40 स्कूलों के प्राचार्यों को लिंक भेज देते हैं, जिसकी मदद से छात्र हर रोज अपनी पढ़ाई पूरा कर रहे हैं। अगर छात्रों को सवाल समझ नहीं आते हैं, तो वह मोबाइल के चेट बॉक्स में जाकर अपनी शंका को दूर करते हैं। शिक्ष विभाग के अफसरों का कहना है कि माध्यमिक शिक्ष मंडल की बोर्ड परीक्षओं में 80 फीसद छात्रों को पढ़ाकर पास कराने का लक्षय रखा गया है। ऑनलाइन कक्षओं की संचालन की वजह से यह लक्षय पूरा हो जाएगा। शिक्षकों की कमी को दूर करने और फेल हुए छात्रों को नियमित क्लास में प?ाने को लेकर अच्छा नवाचार है। ऑनलाइन कक्षओं में तीन हजार छात्र हर रोज पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। -कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर गुना हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in