on-the-theme-of-self-reliant-madhya-pradesh-the-budget-will-be-presented-in-the-assembly-today-focus-will-be-on-farmers-and-employment
on-the-theme-of-self-reliant-madhya-pradesh-the-budget-will-be-presented-in-the-assembly-today-focus-will-be-on-farmers-and-employment

आत्मनिर्भर मप्र की थीम पर विधानसभा में आज पेश होगा बजट, किसान और रोजगार पर होगा फोकस

भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। शिवराज सरकार आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेगी। मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट के जरिए विधानसभा में यह बजट पेश करेंगे। यह बजट पूरी तरह से पेपर मुक्त होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का यह पहला बजट है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ का अनुमानित बजट पेश करेंगे। बजट से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा में सीएम कक्ष में शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। बजट पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव की छाप दिख सकती है। साथ ही किसान और रोजगार पर भी सरकार का फोकस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा और रोजगार के लिए भी भारी भरकम प्रावधान किए जा सकते है। जल मिशन भी सरकार की प्राथमिकता में है। बजट में चंबल एक्सप्रेस वे और इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर प्रावधान की घोषणा हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी बजट में किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in