on-the-request-of-the-health-minister-the-doctor-of-jaypee-hospital-withdrew-his-resignation-the-cm-expressed-his-gratitude
on-the-request-of-the-health-minister-the-doctor-of-jaypee-hospital-withdrew-his-resignation-the-cm-expressed-his-gratitude

स्वास्थ्य मंत्री के आग्रह पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर ने वापस लिया इस्तीफा, सीएम ने जताया आभार

भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के जयप्रकाश जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों की बदसलूकी से आहत होकर इस्तीफा देने वाले डॉक्टर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के आग्रह पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉक्टर की वापसी पर उनका स्वागत करते हुए आभार जताया है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर योगेन्द्र श्रीवास्तव को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें यदि भरोसा दिलाया कि उनका सम्मान सरकार का सम्मान है और सरकार उनके सम्मान की पूरी रक्षा करेगी। जिसके बाद डॉक्टर योगेन्द्र श्रीवास्तव ने इस्तीफा वापस ले लिया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह पर जेपी चिकित्सालय भोपाल के डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव त्याग पत्र वापस लेने तैयार हुए। डॉ.श्रीवास्तव शनिवार को कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान मरीज के परिजन द्वारा किए गए दुव्र्यवहार से आहत हुए और उन्होंने सेवा से त्यागपत्र देने की पेशकश कर दी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटना के संबंध में डॉक्टर श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा की। डॉक्टर श्रीवास्तव से मेरी दूरभाष पर चर्चा हुई है। मरीज के परिजनों के दुर्व्यवहार से आहत होकर डॉ. श्रीवास्तव ने त्यागपत्र देने की पेशकश की थी। मैंने उनसे कहा कि चिकित्सकों की सेवाओं की प्रदेश के नागरिकों को कोरोना संकटकाल में बहुत जरूरत है। मेरा आग्रह है आप अपना त्याग पत्र वापस ले। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डॉ श्रीवास्तव ने आग्रह पर अपना इस्तीफा वापस लेने का कहा। कोरोना के इस संकट काल में सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूँ। हम सब मिलकर कोरोना काल के इस बुरे दौर से निश्चित तौर पर सफलता के साथ बाहर निकलेंगे। सीएम शिवराज ने जताया आभार जेपी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा इस्तीफा वापस लेने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आज भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के आग्रह के बाद अपना त्यागपत्र वापस लिया है। डॉ. श्रीवास्तव जैसे अनेक कोरोना वारियर्स जिस सेवाभाव के साथ कार्य कर रहे हैं, उसकी व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती है। मैं डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव का पुन: स्वागत करता हूँ और सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि धैर्य रखें, संयम बरतें, हम मिल-जुलकर कोविड19 को खत्म करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in