on-the-occasion-of-ratlam-foundation-day-the-rally-led-by-the-former-minister-various-events-took-place
on-the-occasion-of-ratlam-foundation-day-the-rally-led-by-the-former-minister-various-events-took-place

रतलाम स्थापना दिवस पर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में निकली रैली, विभिन्न आयोजन हुए

रतलाम, 16 फरवरी (हि.स.)। रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रतलाम स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में महलवाड़ा क्षेत्र से प्रात: रैली निकाली गई। रैली का जनहित युवा मंच, सराफा व्यापारि एशोसिएशन, सनातन सोशल ग्रुप, जवहार व्यायामशाला, घास बाजार युवा मंच, वी एम मार्केट मंच, अरिहंत नवयुवक मंडल, कन्हैयालाल डंगवाल मित्र मंडल, वाल्मीकि समाज रतलाम, आदि संगठन द्वारा स्वागत किया गया। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई नगर निगम तिराहा पहुंची, जहां महाराज रतनसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरित की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम शहर की स्थापना के 370 वर्ष पूर्ण हुई थी जब से ही हमारा नगर सुंदर रहा है हम सबका यह दायित्व है कि हम रतलाम को स्वच्छ सुंदर एवं विकसित नगर बनाने के लिए सदैव तैयार रहे। कांग्रेस ने भी मनाया रतलाम स्थापना दिवस रतलाम स्थापना दिवस उत्सव को कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम स्थित गांधी उद्यान पथ एकत्रित होकर रतलाम का वैभव अमर रहे नारों के साथ रैली के रूप में नगर निगम चौराहे पर पहुंचे और महाराजा रतन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि रतलाम की स्थापना 1654 बसंत पंचमी शनिवार को महाराजा रतनसिंह जी ने की थी यहा उनके द्वारा बनाया गया महल आज भी रतलाम के इतिहास की तस्वीर दिखाता है इस अवसर पर सभी शहर के चहुमुखी विकास का संकल्प लें! हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in