on-the-instructions-of-the-cooperative-minister-the-service-period-of-contractual-and-outsourced-employees-was-increased-by-6-months
on-the-instructions-of-the-cooperative-minister-the-service-period-of-contractual-and-outsourced-employees-was-increased-by-6-months

सहकारिता मंत्री के निर्देश पर संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा अवधि 6 माह बढ़ाई

भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में सीबीएस कार्य के लिये संविदा, आउटसोर्स पर रखे गये कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एल-1 इंजीनियर की सेवा अवधि में वृद्धि कर दी गई है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किये गये। जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि संयुक्त आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सीबीएस कार्य के लिये रखे गए जिन कर्मचारियों की सेवा अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो चुकी थी, उनकी सेवा अवधि को 20 जिलों के सहकारी केन्द्रीय बैंकों से प्राप्त परीक्षणोपरांत आगामी 6 माह के लिये बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in