on-the-call-of-collector-sp-khetia-also-applied-quotmy-festival-my-housequot
on-the-call-of-collector-sp-khetia-also-applied-quotmy-festival-my-housequot

कलेक्टर-एसपी के आह्वान पर खेतिया में भी लागू हुआ ‘‘ मेरा त्यौहार, मेरा घर ‘‘

बड़वानी, 02 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल द्वारा रंगपंचमी के एक दिन पूर्व खेतिया नगर में किये गये भ्रमण के दौरान आमजनों, व्यापारियों से कोरोना के प्रसार के मददेनजर ‘‘ मेरा त्यौहार, मेरा घर ‘‘ पर मनाने के आव्हान का असर शुक्रवार को रंग पंचमी पर देखने को मिला। अधिकारी द्वय के उक्त समझाईश एवं अनुरोध पर जहॉ व्यापारियों ने रंग पंचमी पर आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखा, वहीं आमजनों ने भी अपने घर पर ही त्यौहार मनाकर योगदान दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के बाद जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से दोपहर बाद बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते शुक्रवार रंग पंचमी के दिन दोपहर बाद खेतिया शहर का अधिकांश हिस्सा बंद हो गया, फल सब्जी व दवाई दुकान खुली रही। वही नंदुरबार जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार 1 से 15 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन के तहत दोपहर बाद संपूर्ण महाराष्ट्र के हिस्से का भी बाजार बंद हो गए। जिसके कारण रंग पंचमी के दिन आवाजाही भी बहुत कम रही। मध्य प्रदेश की सीमा पर आने वालों की नियमित जांच कि जाकर सूचीबद्ध किया गया। जिससे उन्हें होम क्वारेंटाइन के नियम का पालन करवाया जा सके। मास्क नहीं लगाने वाले 98 लोगों पर कार्रवाई, वसूला 10 हजार से अधिक का जुर्माना वहीं, सीहोर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिये राजस्व, पुलिस तथा नगर पालिका के संयुक्त अमले द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों तथा शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की। सीहोर नगर विभिन्न क्षेत्रो में आज 98 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 10 हजार 600 रुपये का फाइन लगाया गया। रोको-टोको अभियान के तहत भोपाल नाका, बस स्टैंड और नदी चैराहे पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एसडीएम श्री रवि वर्मा, एडिशनल एसपी समीर यादव, नगर पलिका अधिकारी तथा कोटवार शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in