on-the-birth-anniversary-of-maharana-pratap-the-kshatriya-society-handed-over-money-for-the-vaccine-of-the-poor
on-the-birth-anniversary-of-maharana-pratap-the-kshatriya-society-handed-over-money-for-the-vaccine-of-the-poor

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय समाज ने गरीबों की वैक्सीन के लिये सौंपी राशि

मुरैना, 10 मई (हि.स.)। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा गरीब लोगों को वैक्सीन लगवाने के उद्देश्य से एकत्रित की गई राशि जिला प्रशासन को सौंप दी गई। आपदा के इस दौर में गरीबों को जीवनदान देने के उद्देश्य से वैक्सीन क्रय करने के लिये 1 लाख 51 हजार की राशि क्षत्रिय समाज द्वारा एकत्रित की गई थी। एक ही आव्हान पर एक घंटे के भीतर इस राशि को दानदाताओं ने महापुरुष महाराणा प्रताप के चित्र पर समर्पित कर दिया। क्षत्रिय समाज का यह कदम उन लोगों के लिये प्रेरणा है जो आपदा में अवसर खोजकर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं। क्षत्रिय समाज द्वारा मुरैना जिला प्रशासन को यह राशि प्रदान कर अनुरोध किया है कि यह राशि सिर्फ और सिर्फ कोरोना वैक्सीन के लिये है। इस राशि से क्रय की गई वैक्सीन सिर्फ गरीब लोगों को लगाई जायें। विगत दिवस महाराणा प्रताप की जयंती मुरैना में मनाई गई। पुराना हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में आयोजित इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में गरीबों की सेवा करने का भाव क्षत्रिय समाज में उत्पन्न हुआ। तत्काल 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रशासन को दिया जाना तय हुआ। इसमें पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक ने भी सहयोग प्रदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in