on-national-science-day-children-told-the-importance-of-cleanliness-to-the-villagers
on-national-science-day-children-told-the-importance-of-cleanliness-to-the-villagers

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने ग्रमीणों को बताया स्वच्छता का महत्व

अनूपपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रणाम नर्मदा युवा संघ के स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रविवार को ग्राम भेजरी के मोहल्ले, सडक़ और कुंओं में स्वच्छता अभियान चलाया कर डस्टबीन रखे। युवा संघ ने ग्रामीणों को बताया कि पोलीथिन,साबुन,शैम्पू सहित सभी प्रकार के कचरें को कचरादान में ही डालें और गंदगी करने से बचें। इस दौरान ग्रामीणों ने कचरे को डस्टबीन में ही डालने,स्वच्छता बनाये रखने व प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया। किसी देश की इकाई गांव होती है और गांव के स्वच्छ होने से समूचा राष्ट्र स्वच्छ होगा ऐसे संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने इस सोच को साकार किया है। इस अभियान में हरीश कुमार धुर्वे, हीरालाल, गणेश, अवधेश प्रताप, छोटू,सोनू,मोना खेमचंद, संतोष, नंदनी धुर्वे, खुशीलाल, दीपक, सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in