on-international-yoga-day-on-monday-all-the-students-will-do-yoga-at-home-with-their-family-members
on-international-yoga-day-on-monday-all-the-students-will-do-yoga-at-home-with-their-family-members

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को सभी विद्यार्थी घर में ही परिवारजनों के साथ करेंगे योग

भोपाल, 20 जून (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून 2021 के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूली विद्यार्थी अपने घर में ही परिवारजनों के साथ योग करेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस ने रविवार को बताया कि कोविड की विशेष परिस्थितियों के कारण शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार सभी विद्यार्थियों को अपने घरों में योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस वर्ष का स्लोगन 'बी विथ योग, बी एट होम' है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी और परियोजना समन्वयकों को विद्यार्थियों को घर में ही योग करने के लिए प्रेरित करने के लिये निर्देश जारी किये हैं। धनराजू ने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति और समुदाय के बीच सद्भाव, शांति और कोविड से बचाव संबंधी जागरूकता के लिए आयुष मंत्रालय ने सामान्य योग प्रोटोकॉल पुस्तिका विकसित की है। यह पुस्तिका और दृश्य संस्करण वेबसाइट http://yoga.ayush.gov.in/ पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि योग शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगा, जो विभिन्न बीमारियों से बचायेगा। योग को न केवल भारतीय संस्कृति के उत्सव के रूप में, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य लाभ के रूप में भी बढ़ावा दें और प्रेरित करें। कोविड की संक्रामक प्रकृति के कारण, किसी भी सामूहिक सभा का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसलिए इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों को अपने घरों में ही योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। 'बी विथ योग, बी एट होम' सभी विद्यार्थी अपने परिवार के साथ योग का अभ्यास करें और दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in