Officers not resolving the complaints of CM Helpline will not have their salary withdrawn
Officers not resolving the complaints of CM Helpline will not have their salary withdrawn

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों का वेतन आहरण नहीं होगा

अनूपपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा है कि जिन अधिकारियों की सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें लंबित रहेंगी, उनका माह जनवरी 2021 का वेतन आहरण नहीं होगा। लंबित शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। मंगलवार को सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका टीम बनाएं, जो नागरिकों के घर-घर जाकर उन्हें कचरा के पृथकीकरण के बारे में समझाएं। टीम में महिलाओं को रखने का सुझाव देते हुए कहा कि वे घरों की महिलाओं को गीला एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी देते हुए गीला एवं सूखा कचरे को कहाँ डालना है, के बारे में बताएं। हरेक कचरा गाड़ी के साथ एक प्रशिक्षित व्यक्ति को तैनात करें, जो नागरिकों से संवाद स्थापित करें। यह सुनिश्चित करें कि शहर में आवारा पशु दिखाई ना दें। आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जाए और जिन पशुओं के मालिक हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाए। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाए, जो पात्र व्यक्तियों को घरों लाकर उनके स्वास्थ्य कार्ड हेतु फार्म भरवाएं। कलेक्टर ने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार स्थापित करने के मकसद से जिले में लगाए जाने वाले रोजगार मेलों में मानव संसाधनों की जरूरतवाली अधिक से अधिक नामचीन कम्पनियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में कोदो खरीदने के लिए पन्द्रह-बीस महिला स्वसहायता समूह तैयार कर प्रोसेसिंग के लिए समूह को मशीन दिलवाई जाएगी। ऐसे समूह तैयार किए जाएं, जो किसानों से कोदो खरीदने के साथ-साथ प्रोसेसिंग एवं उसके वितरण का कार्य भी करें। कलेक्टर ने जिले में कोदो, टमाटर, शहद एवं गुलबकावली के उत्पादन एवं विक्रय पर चर्चा करने के लिए पुष्पराजगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। माह जनवरी से प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव मनाने की तैयारी करने के निर्देश कलेक्टर ने अगले दिए और कहा कि इसके आयोजन की जवाबदारी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर रहेगी। इसके बारे में दुकानों पर लेखन कार्य कराने के निर्देश दिए। धान उपार्जन की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में कैंटीन एवं स्टाल लगाने के महिला स्वसहायता समूह को तैयार करने के निर्देश दिए। स्कूलों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों में नल कनेक्शन से जल प्रदाय करने की व्यवस्था करने की भी अधिकारियों को हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in