oath-of-road-safety-survival-administered-at-bal-bharti-public-school
oath-of-road-safety-survival-administered-at-bal-bharti-public-school

बाल भारती पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की दिलाई गई शपथ

अनूपपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों को यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की दिलाई गई शपथ दिलाकर नियमों के पालन की सीख दी जा रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक मंगीलाल सोलंकी निर्देशन में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई और अपने आसपास के लोगों को यातायात संबंधी नियमों के लिए जागरूक करने की सलाह दी। प्रभारी द्वारा यह भी बताया कि यातायात के नियमों का पालन न करने से क्या क्या हानियां हो सकती हैं और कितनी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं जिसको लेकर विद्यालय के सभी छात्रों ने नियम को पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य हितेश तिवारी सहित समस्त स्टाफ और थाना यातायात का स्टाफ उपस्थित रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in