नर्सिंग छात्रों ने मांगा जनरल प्रमोशन

nursing-students-asked-for-general-promotion
nursing-students-asked-for-general-promotion

गुना, 03 फरवरी (हि.स.)। नर्सिंग छात्र संघर्ष समिति ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को अविलंब जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है। जिसे लेकर बुधवार को नर्सिंग विद्यार्थियों ने सीएम के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। समिति के बैनरतले कलेक्टोरेट पहुंचे छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में नर्सिंग छात्रों ने कहा कि कोरोना के कारण वर्ष 2019-20 का शैक्षणिक सत्र में न तो कॉलेज खुल पाए और न ही नियमित कक्षाएं लग पाई। ऐसे में कक्षाएं नहीं लगने के कारण छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो सकता है। वहीं पहले ही प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों का सत्र 1 साल पिछड़ चुका है और अब पूरा साल निकल जाने के बाद अगर परीक्षा ली जाती है तो छात्र मानसिक तनाव का शिकार होंगे। साथ ही एक वर्ष का कोर्स दो वर्ष में पूर्ण होगा, जो किसी भी तरीके से सही नहीं है। ज्ञापन में कहा गया कि एक तरफ इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने निर्णय लिया था कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। लेकिन मप्र सरकार द्वारा इस आदेश की अवहेलना कर नर्सिंग छात्रों का जनरल प्रमोशन रद्द कर दिया गया है। ज्ञापन में छात्र समिति ने छात्रों को अगली कक्षा में जनरल प्रमोशन किए जाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in