nsui-commemorates-the-great-men-with-plantation-and-celebrates-51st-foundation-day
nsui-commemorates-the-great-men-with-plantation-and-celebrates-51st-foundation-day

एनएसयूआई ने पौधरोपण के साथ महापुरूषों का स्मरण कर मनाया 51वां स्थापना दिवस

अनूपपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को अपना 50वां स्थापना दिवस पर पौधरोपण के साथ महापुरुषों का स्मरण कर मनाया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी के निर्देशन में जिले के समस्त महाविद्यालयों में मनाया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,एनएसयूआई की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं संत तुलसीदासजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण कर किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एनएसयूआई सचिन पटेल,प्रभात सोनी, विनयकांत प्रजापति, आशीष वर्मा, शुभम अवधिया, अंशुल श्रीवास्तव,सुशांत पटेल, युवराज राठौर, कृष्णा राठौर, आदित्य राठौर, सुहागा मोगरे, पंकज पटेल, प्रेम कोल, अमन कोल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, उत्तम, हीरा, विकास सहित अन्य जन शामिल रहें। कोतमा में ध्वजारोहण कर मनाया कोतमा में प्रदेश महासचिव रफी अहमद के नेतृत्व में एनएसयूआई का 50वां स्थापना दिवस पर संगठन का ध्वजारोहण कर प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े द्वारा जारी संकल्प पत्र का वाचन किया गया। प्रदेश महचसचिव ने एनएसयूआई के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रैल 1970 को तत्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने छात्रों के हितों के लिए की थी। वर्तमान में एनएसयूआई संगठन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि समय-समय पर छात्रों के अधिकारों के मांग की उनकी आवाज बुलंद करता आया है। हमें उनके बताए हुए मार्गों पर चलना है। इस दौरान मयंक राज जैन, आशू ताम्रकार, राहुल होल्डर, सनिल जैन, संजीव सोनी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in