npa-backward-in-getting-vaccines-police-beat-it
npa-backward-in-getting-vaccines-police-beat-it

टीके लगवाने में नपा पिछड़ी ,पुलिस ने मारी बाजी

गुना, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन सबसे अहम बात तो यह है कि पुलिस के अधिकारी और जवान टीकाकरण को लेकर अव्वल रहे है, तो नपा के कर्मचारियों ने कम संख्या में टीकाकरण करवाया है। इसको लेकर डिप्टी कलेक्टर और सीएमओ ने कर्मचारियों को फटकार लगाई है। उधर,जिला पंचायत प्रशासन में भी 70 फीसद से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया है। जिले में दूसरे चरण में अफसर और कर्मचारियों को वैक्सीन सोमवार से लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर विभागवार रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसमें नपा में 1301,राजस्व 1002,पुलिस 2702 और जिला पंचायत में 1001 अधिकारी कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन किए गए। लेकिन गुना नगर पालिका में करीब 600 कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया है, जिसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई है। राजस्व विभाग में 569, पुलिस 2071 और जिला पंचायत में 665 कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाए है। इसकी रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ.पी.बुनकर ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भी भेजी है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दूसरी बार लगेंगे टीके: सीएमएचओ डॉ.पी.बुनकर ने बताया कि पहले चरण में जिन लोगों को वैक्सीन लगाया गया था, उनको दोबारा 22 फरवरी से टीके लगाए जाएंगे। इसको लेकर दूसरी बार रिजस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर और सफाई कर्मचारी वैक्सीन का टीका लगवाएंगे। रविवार को सभी कर्मचारियों को दोबारा मोबाइल से मैसेज किए जाएंगे। नपा कर्मचारियों को टीका लगवाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। 50 फीसद से अधिक कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुका है। चार दिन के भीतर 100 फीसद कर्मचारी टीकाकरण करवा लेंगे। तेज सिंह यादव, नपा सीएमओ गुना हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in