now-the-ceo-will-communicate-directly-with-the-villagers-will-not-have-to-come-to-headquarters
now-the-ceo-will-communicate-directly-with-the-villagers-will-not-have-to-come-to-headquarters

अब सीईओ करेंगे ग्रामीणों से सीधा संवाद, नहीं आना पड़ेगा मुख्यालय

सीहोर, 10 मार्च (हि.स.)। जिले की पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह जल्द ही पंचायतों से जुड़ी आम लोगो की समस्यायों के त्वरित निराकरण के लिए हफ्ते में एक दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग व्यवस्था को शुरू करने जा रहे हैं। इस नवाचार के प्रभाव में आने के बाद दूरस्थ ग्रामीण अंचलो के लोगों को अपनी समस्या के निराकरण में जहाँ आसानी होगी. वही उनका मुख्यालय तक आने में खर्च होने वाला समय और धन दोनों बचेगा। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह पंचायतों में व्याप्त आम लोगों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए प्रति गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नई व्यवस्था के तहत प्रति गुरुवार को जिले की दस पंचायतों से वे सीधे जुड़ेंगे और ग्रामीणों से उनकी समस्या वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानेंगे। सीईओ हर्ष सिंह ने बताया कि ग्रामीण पंचायतों में आम लोगों की मूलभूत समस्या के अतिरिक्त मनरेगा, आंगनबाड़ी, सड़क सहित कई तरह की समस्या रोजमर्रा आती है और ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणों को शिकायत लेकर मुख्यालय में आने में न केवल परेशानी आती है, बल्कि उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता है। इन परेशानियों से दो चार हो रहे ग्रामीण जनों को आसानी से समस्या से संबंधित त्वरित निराकरण करना भी इस नवाचार की मंशा है। हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in