now-people-of-funga-will-not-have-to-go-astray-for-land-related-disputes
now-people-of-funga-will-not-have-to-go-astray-for-land-related-disputes

जमीन संबंधी विवादों के लिए अब फुनगा के लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना

खाद्य मंत्री ने किया नवीन उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ अनूपपुर, 06 मार्च (हि.स.)। किसानों को अपने छोटे-छोटे राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अनूपपुर जाना पड़ता था। इससे न सिर्फ पैसा खर्च होता था, बल्कि कार्य के इंतजार में परेशानी भी होती थी। वर्षों से फुनगा को उप तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही थी। अनूपपुर भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भी फुनगा को उप तहसील बनाने की मांग रखी गई थी और उन्होंने फुनगा को उप तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। आज फुनगा को उपतहसील का दर्जा मिल गया है और उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ भी हो गया है। यह बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शनिवार को फुनगा में नवीन उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि फुनगा में उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं अस्पताल शुरु करवाए और आज से उप तहसील भी शुरु हो गई है। कलेक्टर ने फुनगा में उप तहसील कार्यालय भवन हेतु जमीन आवंटित कर दी है, जिसके लिए शीघ्र आवंटन जारी कराया जाएगा। फुनगा में उप तहसील शुरु हो से परासी समेत क्षेत्र के लोगों के जमीन, नक्शा, खसरा-खतौनी, जमीन संबंधी विवादों आदि का अब यहीं से निराकरण किया जाएगा। अनूपपुर के लिए कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और संभवत: जुलाई से शिक्षा सत्र शुरु हो जाएगा। सोन नदी के किनारे बसे बैगा समुदाय की बिजली की समस्या के समाधान के लिए 75 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करा दी गई है। इससे क्षेत्र में बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिले में वर्ष 2023 तक सबके घरों में टोंटीवाले नल कनेक्शन देकर शुद्घ जल प्रदाय की व्यवस्था कर दी जाएगी। खाद्य मंत्री ने कहा कि हम दलगत राजनीति से हटकर अनूपपुर जिले का विकास चाहते हैं और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। मप्र में किसानों, गरीबों, पिछड़ों एवं सर्वहारा वर्ग की सरकार है, जिसका प्रयास सभी को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार चाहती है कि हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान बनें और जहां जमीन अधिक है, वहां मिनी स्टेडियम बनाए जाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि गरीबी रेखा वाले जिन व्यक्तियों के पास मकान नहीं हैं, उन्हें भवन निर्माण हेतु उक्त योजना के तहत राशि दिलवाई जाएगी। किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। जिनके पास राशन की पर्ची नहीं हैं, वे राशन पर्ची बनवा लें। उन्होंने कहा कि शीघ्र शहरों में 10 रुपये में भोजन देने की व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिससे गांवों से शहरों में बाजार करने जाने वाले लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि फुनगा में उप तहसील कार्यालय शुरु हो जाने से अब नायब तहसीलदार यहीं बैठेंगे और धीरे-धीरे कार्यालय का विस्तार किया जाएगा। पसान एवं फुनगा सर्किल का कोर्ट अब फुनगा में लगेगा। भवन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in