now-injections-to-save-life-will-be-made-in-mp-itself-cm-shivraj
now-injections-to-save-life-will-be-made-in-mp-itself-cm-shivraj

अब मप्र में ही बनेंगे जीवन की रक्षा के इंजेक्शन : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने किया ब्लैक फंगस की दवा 'एम्फोरेवा-B' के उत्पादन का शुभारंभ भोपाल, 28 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की माध्यम से जबलपुर में ब्लैक फंगस की दवा 'एम्फोरेवा-B' के उत्पादन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है कि जीवन की रक्षा के जो इंजेक्शन हम बाहर से मंगवाते थे, अब मध्यप्रदेश में ही बनेंगे। ज़रूरत पड़ी तो देश व विदेश में भी इसकी आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री के साथ वीसी में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जबलपुर में ब्लैक फंगस की दवा 'एम्फोरेवा-B' के उत्पादन का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया, उसके लिए हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प लिया। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए हम लगातार रोडमैप बनाकर कार्य कर रहे हैं। बहुत सी ऐसी दवाएं थी, जिनका किसी ने नाम भी नहीं सुना था। लेकिन हमने न सिर्फ इन दवाओं की समुचित व्यवस्था की, बल्कि हम कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में भी सफल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में आप सबके सहयोग से हम कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफल हो गये और अब तीसरी लहर की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने से लेकर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर हमारा फोकस है। जब ब्लैक फंगस फैला, तो हमें एम्फोटेरेसिन B के महत्व का पता चला। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि हम सभी सामान बाहर से क्यों मंगवाएँ। अब यह इंजेक्शन मध्यप्रदेश में ही बनेगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि आपने इंजेक्शन का नाम एम्फोरेवा रखा है, जो माँ रेवा पर है। मैं मैया से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी पर कृपा करें और सभी को स्वस्थ करें। हम विश्वस्तरीय दवाएँ बनाएँ। हमने एक निर्णय लिया है कि हम एक नई फार्मा नीति मध्यप्रदेश में बनाएंगे। इससे दवाएँ मध्यप्रदेश में ही बनेंगी। दवाएँ गुणवत्तायुक्त तो रहेंगी ही, साथ ही कम कीमत पर भी मिलें। मध्यप्रदेश की कोई फैक्ट्री ऐसे संकल्प लेती है तो न सिर्फ आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प पूरा होता है, बल्कि लोगों को रोज़गार भी मिलता है। मैं इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूँ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in