normal-tickets-started-in-nagda-bina-express
normal-tickets-started-in-nagda-bina-express

नागदा-बीना एक्सप्रेस में सामान्य दर्जे के टिकट शुरू

अशोकनगर, 04 मार्च (हि.स.)। कोरोना लोकडाउन के चलते एक वर्ष वाद 2 मार्च से शुरू हुई 09341 नागदा-बीना, 09342 बीना-नागदा स्पेशल ट्रेन में गुरुवार से सामान्य दर्जे (अनारक्षित)टिकट सुविधा शुरू कर दी गई है। यहां आशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक वर्ष बाद सामान्य दर्जे (अनारक्षित)टिकट खिडक़ी गुरुवार शाम से खोल दी गई। फिलहाल यह सामान्य दर्जे के टिकट की सुविधा फिलहाल केवल नागदा-बीना टे्रन में ही शुरू की गई है। अब इस ट्रेन में यात्रियों को आरक्षण कराने के अलग से पैसे नहीं देने होंगे, पर इस ट्रेन के स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में संचालित होने पर अब मिनियम यात्रा किराया 30 रुपये रहेगा बीना-गुना, बीना-ग्वालियर ट्रेन भी होंगी जल्द शुरू: बीना-गुना खण्ड पर चलने वाली बीना-गुना पैसेंजर एवं बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन जो कोरोना लॉकडाउन की के कारण एक वर्ष पूर्ण स्थगित की गईं थी, उनके भी जल्द चलने की संभावना है। अशोकनगर स्टेशन प्रबंधक बीएल मीणा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों को चलाने के लिए मण्डल द्वारा जोनल कार्यालय से अनुमति मांगी गई है, अनुमति मिलते ही दोनों ट्रेनें भी जल्द शुरू होंगी। जानकारी में बताया गया कि यह दोनों ही ट्रेनें पैसेंजर के रूप में चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in