non-standard-milk-and-refined-oil-being-transported-in-e-rickshaw-seized
non-standard-milk-and-refined-oil-being-transported-in-e-rickshaw-seized

ई-रिक्शा में रखकर ले जाया जा रहा अमानक दूध एवं रिफांइड तेल जब्त

मुरैना, 28 जनवरी (हि.स.)। ई-रिक्शा में रखकर ले जाए जा रहे अमानक दूध को पोरसा पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। आगामी कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग की टीम को सूचित किया गया। खाद्य विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि मिलावटी दूध बनाने के लिए इसे ले जाया जा रहा है। पोरसा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को ई-रिक्शा में दूध से भरे कैन रखकर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस ई रिक्शा को रोककर जब पूछताछ की तो पता चला कि अमानक दूध बनाकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इस बात की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को की। तत्पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी पोरसा अनिल प्रताप सिंह परिहार वहां पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की। वहां पर एक कैन मे दूध व दूसरी कैन में दूध मे मिलावट हेतु तैयार किया हुआ घोल रखा था। इनमें से नमूना एकत्रित किए। बताया जाता है कि यह सामान संतोष (45) पुत्र रामस्वरूप जैन निवासी गंगाराम वाली गली का है। उसने बताया कि वह दूध का व्यवसाय करता है, जब वह दूध एकत्रित करने जा रहा था तब पुलिस द्वारा उसको पकड लिया गया और उसने बताया कि मेरी गाड़ी में एक कैन में लगभग 15 लीटर मिश्रित दूध व दूसरी कैन में रिफांइड पाम ऑयल व बूरा का मिश्रित घोल है। वह इस घोल का उपयोग दूध में सीएलआर (एसएनएफ) की मात्रा संतुलित करने लिये करता है। उसने बताया कि वह प्रतिदिन 150 लीटर के लगभग दूध को इकठ्ठा कर चिलिंग सेंटर पर विक्रय करता है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in