no-effort-will-be-left-in-development-and-beautification-dr-mishra
no-effort-will-be-left-in-development-and-beautification-dr-mishra

विकास एवं सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी : डॉ मिश्रा

दतिया, 07 मार्च (हि.स.)। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि ग्राम के विकास के साथ-साथ ग्राम वासियों को हर सुविधा उपलब्ध हो। अपना फर्ज निभाते हुए ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नदी पर पुल का निर्माण कराया गया। गांव में हाई सकूल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। यह बात गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को ग्राम औरीना में एक करोड़ 9 लाख की लागत से निर्मित होने वाली वृहद गौ-शाला का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने 1 करोड़ 38 लाख के 17 निर्माण एवं विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर अप्रैल माह से कार्यो को शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अनुसूचित जाति मोहल्ले में अम्बेड़कर की प्रतिमा लगाई जाने की बात कही। उन्होंने खेत तालाब योजना में एक हितग्राही को 3 लाख 30 हजार रूपये, नंदन फलोद्यान योजना में एक हितग्राही को 4 लाख रूपये, मेढ़ बंधान योजना में 54 हितग्राहियों प्रत्येक को 0.38 लाख रूपये हितलाभ दिए गए। मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत् दतिया नगर में आठ करोड़ की लागत के विद्युतीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो का शिलान्यास करते हुए कहा कि दतिया के इसके लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि दतिया की जनता को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं आने दी जायेी। उनके लिए हर संभव सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेगी। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया के हितों का हमेशा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत् ऐसे अतिक्रमणकर्ता जिन्होंने सरकारी भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किये गए है उन्हें हटाने की कार्यवाही की जायेगी। जबकि किसी भी गरीब का मकान नहीं तोड़ा जायेगा। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित करते हुए कहा कि लैटपटाप जहां आधुनिकता का प्रतीक है वहीं इंटरनेट एवं अन्य टैक्नोलाजी से कुछ ही क्षणों में जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत मरीज की सेवा पूरी लगन एवं मेहनत के साथ करें। आप लोग चिकित्सक के रूप में जो शिक्षा ग्रहण कर रहे है वह शिक्षा चित्सिक के रूप में मरीज को जीवन दे सकते है। उन्होंने कहा कि मरीजो के उपचार के दौरान पूर्ण धौर्य रखें एवं आत्म विश्वास रखें और बिना किसी भेदभाव के मरीजों का उपचार करें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in