nine-day-celebration-to-begin-with-reduced-installation-at-maa-nalachha-mata-mandir
nine-day-celebration-to-begin-with-reduced-installation-at-maa-nalachha-mata-mandir

मां नालछा माता मंदिर में घट स्थापना के साथ प्रारंभ होगा नौ दिवसीय उत्सव

मंदसौर, 12 अप्रैल (हि.स.) । 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। जो सभी माता मंदिरों में कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाई जायेंगी। नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माॅं नालछा के दरबार में घटस्थापना सुबह के समय शुभ मुहूर्त में की जायेगी। वहीं इस बार भी चैत्र नवरात्रि में कोई भी बड़े आयोजन नहीं होगे। पंचमी मंदिर में 17 अप्रैल को मनाई जायेंगी। जिसमें माता के श्रृंगार दर्शन होगे। मंदिर के पुजारी पं संजय शर्मा ने बताया कि पिछले बार ही तरह की इस बार भी मंदिर में नवरात्रि पर बड़े आयोजन नहीं होगे। लेकिन दर्शनार्थी इस बार मां के दर्शन हेतु मंदिर में आ सकेंगे। जिसकी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। मंदिर के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा भक्तों को बाहर से ही दर्शन करना होगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in