nh-travel-from-bhopal-to-jabalpur-will-be-easy-from-the-bridge-being-built-on-12
nh-travel-from-bhopal-to-jabalpur-will-be-easy-from-the-bridge-being-built-on-12

एन.एच. 12 पर बन रहे ब्रिज से भोपाल से जबलपुर तक आसान होगा सफर

रायसेन, 02 फरवरी (हि. स.)। रायसेन जिले से निकलने वाले एन एच 12 पर बाड़ी के नागिन मोड़ पर बन रहा आधुनिक पुल भोपाल से जबलपुर जाने के लिए एन.एच. 12 पर वर्षो पहले बनी सड़क जर्ज़र होने के साथ ही बड़े-बड़े गड्डो में तब्दील हो चुकी थी जिसके चलते रायसेन जिले के मंडीदीप से होते हुए बाड़ी, बरेली, उदयपुरा के रास्ते जबलपुर का सफऱ कोई आसान राह नहीं थी। एम पी आर डी सी की इस सड़क का निर्माण बिनेका से बरेली तक निर्माण करने वाली कम्पनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी बाड़ी के नागिन मोड़ के खरनाक़ एवं घुमावदार पहाड़ को काटकर सड़क बनाना, कंसट्रक्शन कम्पनी ने आधुनिक मशीनों एवं प्रशिक्षित टेक्निकल टीम की लगातार दिन रात महेनत का परिणाम सार्थक रहा और प्रदेश के पहले और सबसे बड़े 680 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण कर आमजन के सफऱ को न केवल आरमदायक ही बनाया ख़ासकर दुर्घटना से बचाव के लिए सुरक्षित एवं मजबूत ब्रिज का निर्माण तय समय में किया है। दुर्गम पहाड़ियों को काट बनाया 680 मीटर लम्बा ब्रिज रायसेन जिले से निकलने वाले एन एच 12 जो बाड़ी बरेली से जबलपुर जाता है इस सड़क पर यात्रा कर चुके राहगीरों के लिए बाड़ी से पहले नागिन मोड़ की दुर्गम सड़क यात्रा की परेशानी से अब निजात मिलने जा रही है। बाड़ी के नागिन मोड़ पर कई करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे लम्बा एवं आधुनिक तकनिकी से 680 मीटर लम्बा ब्रिज मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो रहा है । बिनेका से बाड़ी बरेली तक की सड़क निर्माण कर रही बृज गोपाल कंसट्रक्शन कम्पनी प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी प्रबंधन एवं कुशल प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम ने नागिन मोड़ जैसी खतरनाक सड़क की यात्रा को और सुगम एवं सुरक्षित बनाने की चुनौती को सुगम बनाया है जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वालो की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित होगी । भोपाल से जबलपुर तक सीसी रोड का निर्माण चल रहा है इस मार्ग में सर्वाधिक चुनौती पूर्ण काम था नागिन मोड़ एवं उससे पहले के पहाड़ को काटकर सड़क निर्माण करना इस चुनौती पूर्ण कार्य को समय रहते पूर्ण किया है जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को समय की बचत एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / नीलेन्द्र/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in