new-initiative-of-jan-abhiyan-parishad-for-corona-awareness
new-initiative-of-jan-abhiyan-parishad-for-corona-awareness

कोरोना जागरुकता के लिये जन अभियान परिषद की नई पहल

मुरैना, 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाह्न पर 3500 कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराकर कार्य आरंभ कर दिया है। मुरैना जन अभियान परिषद के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक होने का कार्यक्रम धीमी गति से लेकिन निरंतर चल रहा है। इसमें स्वयंसेवी भाव से कार्यकर्ता तथा स्वयं सेवी संस्थायें शामिल होकर जागरूकता कार्य में जुट गये हैं। मुरैना जिले के 3500 कार्यकर्ता ने इस अभियान के तहत कोरोना को भगाने के लिये आगे आये हैं। मुरैना के सार्वजनिक स्थानों पर चुनिंदा अंजान चेहरे लोगों को सेनेटाइज करते हुये मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करते हुये दिखाई दे रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक दीवाल लेखन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये ग्रामीण व शहरी लोगों से निरंतर अपील की जा रही है। यह कार्यकर्ता बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर आवागमन व खरीदारी करने वाले लोगों को शहर में जागरूक कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की योजना तैयार की जा रही है। कोरोना अभियान में लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों की होसला अफजाई के लिये कार्यकर्ता तरल पेय पदार्थ प्रदान करने में जुटे हुये हैं। यह अभियान मुरैना जिला मुख्यालय के साथ-साथ बड़े ग्रामीण कस्बों तक प्रतिदिन संचालित किया जा रहा है। इससे लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। जन अभियान परिषद के प्रभारी जिला समन्वयक सतीश तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश में मुरैना जिला में सबसे अधिक कार्यकर्ताओं के पंजीयन हुये हैं। इसके साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण सेवाभाव के साथ कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौतम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in