new-initiative-of-crazy-innovative-women-group-for-environmental-protection-plantation-and-adopted-plants
new-initiative-of-crazy-innovative-women-group-for-environmental-protection-plantation-and-adopted-plants

पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रेजी इन्नोवटिव वूमेंस ग्रुप की नई पहल, पौधरोपण कर गोद लिये पौधे

भोपाल, 12 जून (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए नई पहल करते हुए भोपाल के क्रेजी इन्नोवटिव वूमेंस ग्रुप ने शनिवार को अर्बन रिहायशी इलाके में पौधारोपण कर लगाए गए पौधों को गोद लिया और बॉडीगार्ड ट्री गार्ड लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। शहर के आईएएस और वरिष्ठ अधिकारियों की धर्मपत्नियों की सहभागिता से निर्मित क्रेजी इन्नोवटिव वूमेंस ग्रुप ने शहर का ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य को लेकर रिहायशी इलाको, जनसंख्या बहुल क्षेत्रों और मार्केट एरिया में पौधरोपण किया है। भोपाल के डीआईजी इरशाद वली का साथ भी इस ग्रुप को मिला है। वे बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे वृक्षों की निगरानी और निरीक्षण करवा रहे है। क्रेजी इन्नोवटिव वूमेंस ग्रुप में अनामिका कुमार, प्राची पाण्डे, कृष्णा शर्मा, नीलम ऋतु सक्सेना, ज्योति श्रीवास्तव, सुनीता मिलन, सविता गुप्ता, रंजना उपाध्याय, सपना शर्मा, संगीता त्रिपाठी, दीप्ति श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, मंजुल श्रीवास्तव, सुनीता व्यास, भावना चौहान, सीमा सक्सेना, नीरू श्रीवास्तव, नीरजा अरोरा,नीति सक्सेना और अपर्णा व्यास सहित सभी सदस्यों के प्रयासों से शहर के अलग-अलग जनसंख्या बहुल इलाकों चुना भट्टी, कोलार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट आदि क्षेत्रों में आमजनों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in