neemuch-kovid-vaccination-of-elderly-and-co-morbid-persons-started
neemuch-kovid-vaccination-of-elderly-and-co-morbid-persons-started

नीमच: वृद्धजन और को-मोर्बिड व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण शुरू

नीमच, 01 मार्च (हि.स.)। जिले में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। यहां नीमच के महिला बसती गृह सहित सिविल अस्पताल जावद और रामपुरा में वृद्धजनों और को-मोर्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में आमजन कोविड का टीका लगवा रहे हैं। जिले में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक कुल 265 लोगो को टीका लगाया गया। इनमें जिले के महिला बसती गृह नीमच में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के वे व्यक्ति जो ब्लड प्रेशर, शुगर आदि से पीडि़त 128 व्यक्तियों, रामपुरा में 80 व्यक्तियों, और जावद में 56 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। इसी प्रकार टीकाकरण स्थलों पर पूर्व में छुटे हुए हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को भी टिका लगया गया और दुसरे डोज के 65 से अधिक लोगो को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल मालवीय ने बताया कि जिले में एक मार्च से कोविड टीकाकरण 2.0 की शुरुआत हो गयी है, जिसमें 60 वर्ष की आयु के लोगो को एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति जो हॉर्ट, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित है (इन लोगों को चिकित्सक का प्रमाण पत्र साथ में लाने पर) कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन की गई है, जो कि कोविड-2 पोर्टल के माध्यम से स्लाट बुक कर टीका अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर लगवा सकते हैं। जो व्यक्ति स्लाट बुक करने में सक्षम नहीं है वह सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड एवं साथ में अपनी फोटो आईडी वोटर कार्ड, पैन कार्ड या अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र ले जाकर कोविड का टीका लगवा सकते हैं। जिले के कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर वेरिफायर द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कर वेक्सीनेटर द्वारा टीके लगाये गये है। टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवीय एवं सिविल सर्जन डॉ. बी एल रावत ने टीकाकरण स्थलों का निरिक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। प्रदेश के साथ ही जिले में सोमवार से 60 वर्ष से अधिक आयु के आमजनों के लिए कोविड वेक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ। महिला बसतीगृह में जवाहर नगर नीमच निवासी 64 वर्षीय अनुसुया शर्मा, 75 वर्षीय चांदमल मालीवाल ने कोविड का टीका लगवाया। इनका कहना है,कि यह टीका सुरक्षित है। सभी को कोविड का टीका लगवाना चाहिए। इसी तरह जवाहर नगर नीमच निवासी 70 वर्षीय संतोषदेवी, युगल किशोर शर्मा ने भी महिला बसती गृह नीमच में कोविड का टीका लगवाया, जावद के ग्राम गुजरखेडी तालाब निवासी 75 वर्षीय सुगनकुंवर एवं विक्रम खोर के सिक्यूरिटी गार्ड दिलीप सिंह ने भी सिविल हॉस्पिटल जावद में कोविड का टीका लगवाया है। आम लोगों में कोविड का टीका लगवाने के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। साठ वर्ष एवं इससे अधिक आयु के लोग स्वयं प्रेरित होकर,वेक्सीनेशन सेन्टर पर कोविड का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in