ncc-training-camp-starts-will-run-till-2-march
ncc-training-camp-starts-will-run-till-2-march

एनसीसी का प्रशिक्षण कैंप शुरू, 2 मार्च तक चलेगा

गुना, 27 फरवरी (हि.स.)। पीजी कॉलेज के मुखर्जी खेल प्रशाल में शनिवार को एनसीसी कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कमांडेन्ट कर्नल धीरेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर कैम्प कमांडेन्ट ने कैडेटों को कैम्प की उपयोगिता बी एवं सी प्रमाण पत्र के लिए बताई एवं कैम्प के दौरान एकता और अनुशासन रखने के निर्देश दिए। कैम्प एडजूडेन्ट कैप्टन मनोज भिरोरिया ने बताया कि यह कैम्प 2 मार्च तक चलेगा। इसमें 65 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैम्प के प्रथम दिवस आरपी गेट पर सभी कैडेटों का थर्मल स्कैनिंग एवं मास्कए, हैन्ड सैनिटाइज कर कैम्प एरिया में प्रवेश दिया गया। कैडेटों के दस्तावेज जांच उपरांत उनकी ट्रेनिंग प्रारम्भ हुई। जेसीओ सूबेदार कुलविन्दर सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैम्प के दौरान ड्रिल प्रेक्टिस बीएचएम अरविन्द कुमार एवं हवलदार संजय पवार द्वारा कराई गई। मैप रीडिंग के बारें में नायब सूबेदार जसविन्दर सिंह एवं हवलदार सुखविन्दर सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in