ncc-concludes-five-day-annual-training-camp
ncc-concludes-five-day-annual-training-camp

एनसीसी के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

एनसीसी के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन गुना 02 मार्च (हि.स.) । एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार अंतिम दिवस रहा, जिसका क्लोजिंग एड्रेस के साथ समापन हो गया। कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन के साथ ही सुरक्षा, सामाजिक सरोकार से जुड़े हर बिंदु का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैंप एड्जुडेंट कैप्टन मनोज भिरोरिया ने बताया कि सुबह 8 बजे कैडेट्स की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन एवं ब्रेकफास्ट के बाद कैंप बीएचएम अरविंद कुमार एवं हवलदार सुखविंदर सिंह ने कैडेट्स को रायफल ड्रिल डीएसटी प्रैक्टिस कराई। इसके बाद नायक सूबेदार जसविंदर सिंह द्वारा युद्धकाल में उपयोग होने वाले हथियारों एवं ट्रिगर कंट्रोल और फायरिंग के बारे में जानकारी दी। लंच ब्रेक के बाद कैडेट्स को हवलदार संजय पंवार द्वारा रेडियोटेलिफोनी और संचार माध्यम के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इसके बाद कैप्टन भिरोरिया द्वारा वन्य जीव संरक्षण में युवाओं के योगदान के बारे में बताया। कैंप कमांडेंट कर्नल धीरेंद्र सिंह ने कैंप के सफल संचालन के लिए कैंप एडजुडेंट कैप्टन भिरोरिया एवं कैडेट्स का आभार व्यक्त किया। साथ ही पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी, महाविद्यालय भंडार शाखा प्रभारी संतोष सक्सेना एवं गुना प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। कैंप कमांडेंट कर्नल ने क्लोजिंग एड्रेस के बाद कैप्टन भिरोरिया को कैंप के दौरान दिए गए उत्तरदायित्व के लिए प्रमाण पत्र दिया। अंत में हम सब भारतीय हैं, गान के साथ कैंप का समापन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in