गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, कहा- उभरते युवाओं को आगे नहीं बढऩे देते
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, कहा- उभरते युवाओं को आगे नहीं बढऩे देते

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, कहा- उभरते युवाओं को आगे नहीं बढऩे देते

भोपाल, 15 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में मचे सियासी घमासान की गूंज मप्र में भी देखने को मिल रही है। यहां भी कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप मड़ रही है। इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है। साथ ही आरोप लगाया है कि कांग्रेस में उभरते हुए युवाओं को आगे नहीं बढऩे दिया जाता है। राजस्थान के सियासी ड्रामे और सचिन पायलेट को डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद से हटाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा कि उभरते हुए युवा को राहुल गांधी कांग्रेस में आगे नहीं बढऩे देते, इसलिए मध्यप्रदेश हो या राजस्थान 75 साल के उम्र से ऊपर के लोगों ने सियासत में कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के कारण कांग्रेस सरकार में आई, लेकिन झूठ बोलकर ज्यादा दिन टिकना मुश्किल है। राहुल गांधी के मीडिया के एकतरफा होने के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुजूर आते- आते बहुत देर कर दी, माताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुजुर्गों की चिंता कर रही हैं, बहना बंगले की चिंता कर रही हैं, राहुल गांधी पार्टी की चिंता कर ले वही बहुत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले ये पार्टी भविष्य में अतीत की वस्तु ही होने वाली है। राष्ट्र विरोधी देश विरोधी बातें करने वालों का साथ देने वाले कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है। कांग्रेस के 2 विधायकों के भाजपा पर संपर्क करने के लगाए आरोप पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले भी ऐसे ही आरोप लगाते रहे हैं। आज विधायक कह रहे हैं, पहले तो खुद भाजपा और कांग्रेस के नेता कहते थे। वहीं प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों पर गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है और इसका संक्रमण रोकने के लिए सरकार और पुलिस के साथ-साथ हम सभी को सावधानी बरतते रहने की ज़रूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in