narottam-mishra-retaliated-over-digvijay39s-question-on-avm-congress-tightened
narottam-mishra-retaliated-over-digvijay39s-question-on-avm-congress-tightened

एवीएम पर दिग्विजय के सवाल उठाने पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कांग्रेस पर कसा तंज

भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए जाने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जैसे-जैसे जनता का भरोसा कांग्रेस में घट रहा है उसी तरह दिग्विजय सिंह जी का भरोसा ईवीएम में कम हो रहा है। चुनाव में जहां कांग्रेस जीत जाती है वहां वे मौन साध लेते हैं। जहां हार जाती है वे फिर ईवीएम पर सवाल उठाने लग जाते हैं। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनाधार कम होने के साथ-साथ कांग्रेस का विश्वास ईवीएम में भी कम होते जा रहा है । दिग्विजय सिंह जी को सरकार द्वारा किए जा रहे हैं हर अच्छे कार्य में भी कमी नजर आती है , फिर चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो, राम मंदिर का शिलान्यास हो या फिर वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर लेना। गोडसे का पुजारी अब करेगा कांग्रेस की सवारी वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस में बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा ''गोडसे भक्त'' बाबूलाल चौरसिया को पार्टी सदस्यता दिलववाए जाने पर मंत्र मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे के पुजारी को पार्टी में शामिल करने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र ही सामने आता है। उसके लिए तो गांधी के नाम पर सिर्फ तथाकथित गांधी परिवार ही अहम है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी नहीं। मोदी जी सरदार पटेल में समाहित है गुजरात में क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर किए जाने पर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रारंभ से ही अपने आप को सरदार वल्लभ भाई पटेल में समाहित कर रखा है। इसीलिए अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in