narottam-mishra-himself-put-his-party-in-the-dock-congress
narottam-mishra-himself-put-his-party-in-the-dock-congress

नरोत्तम मिश्रा ने खुद ही अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दियाः कांग्रेस

भोपाल, 23 जून (हि.स.)। राहुल गांधी के कोरोना पर श्वेत पत्र जारी करने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा है कि गृह मंत्री डा. मिश्रा अपने बयान से भले पुलकित हों, किंतु उन्होंने खुद ही अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि कोरा कागज ही मूल्यवान होता है क्योंकि वह निष्कलंक होता है। जिन कागजों पर पूर्व से ही गुचड़-पुचड़ लिखा होता है, वे डस्टबिन में फेंके जाते हैं, उन पर कुछ भी नया लिखने की गुंजाइश नहीं होती। उन्होंने भाजपाइयों को गुदा हुआ पेपर बताया और कहा कि इन पर कुछ भी नया नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग राहुल गांधी की तरह साफ-सुथरे कोरे कागज होते तो उन्हें कैबिनेट की बैठक में अवैध रेत खनन और पाइप खरीदी की चोरी के लिए झगड़े नहीं करने पड़ते। कोरा कागज ही देश का भविष्य है, क्योंकि उसी पर नई पीढ़ी की अपेक्षाओं के लिए नया लिखा जा सकता है। बासी उबाऊ और पूर्वाग्रह से लिखे भरे हुए कागज अब केवल गुड़ी मुड़ी करके फेकने योग्य रह गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in