narmadapuram-is-a-manifestation-of-public-sentiment-towards-mother-narmada-vishnudatta-sharma
narmadapuram-is-a-manifestation-of-public-sentiment-towards-mother-narmada-vishnudatta-sharma

मां नर्मदा के प्रति जन भावनाओं का प्रकटीकरण है नर्मदापुरमः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा करके क्षेत्रीय जनता की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। इसके लिए मैं नर्मदांचल क्षेत्र और समूचे प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं, साथ ही मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद में की गई घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर स्थित इस शहर की पहचान सदियों से एक तीर्थ के रूप में रही है और यह आसपास के जिलों के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। विभिन्न पर्वों और त्योहारों पर पवित्र नर्मदा में स्नान के लिए आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सहज ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है। इसके अलावा यह शहर नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। शर्मा ने कहा कि होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने से इस नर्मदानगरी को उसकी सही पहचान मिल सकेगी साथ ही मां नर्मदा के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाली जनता की अभिलाषा भी पूरी होगी। इसके लिए लोग बरसों से मांग करते रहे हैं। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने यह घोषणा करके एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनकी सरकार सच्चे अर्थों में जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली सरकार है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in