naraj-teachers-association-submitted-memorandum-after-designation-was-not-given-on-promotion
naraj-teachers-association-submitted-memorandum-after-designation-was-not-given-on-promotion

पदोन्नति पर पदनाम नहीं दिये जाने से नराज शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई ने सोमवार को प्रदेश की शिक्षा, शिक्षण एवं शिक्षकीय व्यवस्थाओं की जमीनी वास्तविकता से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को अवगत कराने छ: सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहेरिया को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रशासनिक आदेश निर्देशों से ज्ञात हो रहा है कि प्रदेश की शिक्षा, शिक्षण एवं शिक्षकीय व्यवस्थाओं को वास्तविक रूप से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को अवगत नहीं कराया जा रहा है। 30-35 साल से सेवा दे रहे योग्यताधारी सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं एवं प्राचार्यो को पदोन्नति को पदनाम नहीं दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण लंबित वेतन वृद्धि व महंगाई की किस्तों का शीघ्र भुगतान करनें, प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली,दक्षता आकलन परीक्षा से 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में कोई सुधार हुआ है। अधिकारियों द्वारा प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता के लिए शिक्षक समाख्या,सीखना सिखाना, एएलएम,दक्षता संवर्धन, शाला सिद्धि जैसी कई योजनाएं बनाई गई उनमें अरबों रुपए खर्च हुए फिर भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की मांग की। आयुक्त लोक शिक्षण के आदेश से सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा परिणाम के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के लिए परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अव्यवहारिक है और इससे शिक्षकों में शासन के प्रति आक्रोश है। इससे शिक्षकों में भय व असमंजस भ्रम की स्थिति है। कोविड-19 के संकट के चलते विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 30 प्रतिशत से भी कम है। इन परिस्थितियों में विद्यालयों में सभी विषयों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। कई विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक विहीन हैं ऐसे विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी है पढ़ाई के लिए कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं रह गया है। गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षा गुणवत्ता में आमूलचूल सुधार संभव है प्रत्येक स्कूल से शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस प्रकार के आदेशों पर रोक लगाई जायें। ज्ञापान सौंपने वालों में आरके वाधवा, अनिल कुमार सिंह, नरेंद्र पटेल,संजय निगम,राम कुमार राठौर, ओंकार सिंह धुर्वे,संतोष परस्ते, प्यारेलाल साहू,वृंदावन पटेल, राम भरोसे प्रजापति सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in