nand-kumar-singh-chauhan-will-be-cremated-in-the-ancestral-village-shahpur-today-many-big-leaders-including-cm-will-be-involved
nand-kumar-singh-chauhan-will-be-cremated-in-the-ancestral-village-shahpur-today-many-big-leaders-including-cm-will-be-involved

पैतृक गांव शाहपुर में आज होगा नंद कुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार, सीएम समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। दिवंगत भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का आज बुधवार को बुरहानपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में सीएम शिवराज समेत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में शामिल होने नंदकुमार के गृह ग्राम जाएंगे। उल्लेखनीय है कि खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें भर्ती किया गया था। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार देर शाम को पार्थिव शरीर देर शाम दिल्ली से भोपाल पहुंचा। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखा गया। जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in