नरोत्तम के बयान पर नकुलनाथ का पलटवार, कहा- अनाथ प्रदेश को नाथ चाहिए, कमल नहीं कमलनाथ चाहिए
नरोत्तम के बयान पर नकुलनाथ का पलटवार, कहा- अनाथ प्रदेश को नाथ चाहिए, कमल नहीं कमलनाथ चाहिए

नरोत्तम के बयान पर नकुलनाथ का पलटवार, कहा- अनाथ प्रदेश को नाथ चाहिए, कमल नहीं कमलनाथ चाहिए

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। मप्र में विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सासंद नकुलनाथ के प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व संभालने की चर्चा सुर्खियों में है। इन चर्चाओं पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में नेतृत्व पर हमेशा परिवारवाद हावी रहा है। अब प्रदेश में युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ करेंगे और बुजुर्गो का नेतृत्व कमलनाथ के हाथ होगा। बाकी सारी कांग्रेस अनाथ रहेगी। गृहमंत्री के बयान के बाद बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। गृहमंत्री के बयान पर सांसद नकुलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर बड़े ही रोचक अंदाज में गूहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जवाब दिया है। नकुलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘"अनाथ" प्रदेश को "नाथ" चाहिए..."कमल" नहीं "कमल नाथ" चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने भी गृहमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। सोमवार को जारी अपने एक बयान में कुणाल चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस पर तंज कसने से ज्यादा अच्छा होता कि मंत्री प्रदेश में गिर रही कानून व्यवस्था को लेकर चिंता करते और अपराधियों पर लगाम लगाने की फिक्र करते। प्रदेश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कोई योजना बनाते। कुणाल ने कहा कि सांसद नकुलनाथ कांग्रेस के युवा चेहरा है और नकुलनाथ ही युवाओं का नेतृत्व करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in