municipality-took-away-counters-and-furnaces
municipality-took-away-counters-and-furnaces

काउंटर, भट्टियां उठा ले गई नगर पालिका

गुना, 05 अप्रैल (हि.स.)। नगर के हनुमान चौराहे से कैंट की ओर जाने वाली सडक़ पर डिवाइडर बनने से संकरे हुए रास्ते को चौड़ा करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सोमवार को सुबह-सुबह ही नपा ने वकीलों के चैंबर के नीचे बनी दुकान के सामने से कब्जे हटा दिए। हालांकि यह दुकानें बंद थी लेकिन उनके काउंटर, भट्टियां आदि अतिक्रमण में थे। इसलिए नपा के अमले ने यह सारा सामान जब्त कर लिया। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही दुकानदार भी अपने-अपने घरों से तुरंत ही मौके पर आ गए। हालांकि कुछ लोगों का सामान ले जाया चुका था। वहीं कुछ नपा अमले के साथ बहसबाजी में उलझ गए। इसी दौरान एक दुकानदार उस ट्रैक्टर पर चढ़ गया, जिस ट्रॉली पर उनका काउंटर रखा था। उधर एक अन्य दुकानदार का कहना था कि वकीलों के चैंबर के लिए बनाई गई सीढिय़ां भी अतिक्रमण में है। उन्हें क्यों नहीं हटाया जा रहा है? सीएमओ तेज सिंह ने बताया कि यहां दुकानदारों ने दुगनी जगह पर कब्जा कर रखा है। उनको 8 फीट की दुकान दी गई थी। पर वे इतने ही हिस्से में आगे तक कब्जा करके बैठ गए हैं। उसके बाद वाहनों की पार्किंग हो जाती है। अभी यहां डिवाइडर बनाया गया है। इसके बाद तो यहां से वाहनों की आवाजाही ही मुश्किल होती जा रही है। इसलिए अब दोनों ओर से अतिक्रमण हटाना जरूरी हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in