MP wrote letter to Civil Aviation Minister for airfield expansion
MP wrote letter to Civil Aviation Minister for airfield expansion

सांसद ने विमानतल विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर, 08 जनवरी (हि.स.)। ग्वालियर में विमानतल विस्तार के लिए क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अभिनव पहल की है। उन्होंने शुक्रवार को विमानतल के विस्तार व नए टर्मिनल भवन बनाने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने मंत्री से मिलने का समय भी मांगा है। अपने पत्र में सांसद शेजवलकर ने लिखा है कि नागरिक उड्यन मंत्री के सौजन्य से गत दिनों ग्वालियर से अनेकों महत्वपूर्ण शहरों के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ हुई हंै। इसके लिए ग्वालियर की जनता हमेशा आभारी रहेगी। सांसद शेजवलकर ने पत्र में लिखा है कि एक जनवरी को राजमाता सिंधिया विमानतल ग्वालियर का भ्रमण किया था। ग्वालियर से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2018-2019 में 21,714 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक फ्लाइट से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 1,32,264 हो गई। वर्ष 2018-2019 में कुल 614 फ्लाइट का आवागमन हुआ था जो वर्ष 2019-2020 में बढ़कर 2842 तक हो गया। विमानतल विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केन्द्र की जमीन ली जा सकती है। इसके लिए विमानतल अथोरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेजकर विमानतल विस्तार हेतु सर्वे कराने का आग्रह किया है। साथ ही ग्वालियर से मुम्बई के बीच बोइंग एयरक्राफ्ट चलाने की तैयारी विमानतल अथॉरिटी कर रही है। इसके लिए एयर फोर्स और विमानतल के मध्य का द्वार चौड़ा करना होगा। उपरोक्त संदर्भ एयर फोर्स विभाग के पास एन.ओ.सी. के लिए लम्बित है। उन्होंने नागरिक उड्यन मंत्री का ध्यान एक बार पुन: आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि ग्वालियर वासियों की बहुप्रतिक्षित ग्वालियर-पुणे के बीच हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए रात के समय ऑपरेशन की व्यवस्था के साथ-साथ अतिरिक्त स्टाफ की भी आवश्यकता होगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in