mp-terror-of-wild-elephants-in-sidhi-district-three-villagers-crushed
mp-terror-of-wild-elephants-in-sidhi-district-three-villagers-crushed

मप्र: सीधी जिले में जंगली हाथियों का आतंक, तीन ग्रामीणों को कुचला

सीधी, 23 फरवरी (हि.स.)। मप्र के सीधी जिले के राष्ट्रीय उद्यान संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम पोड़ी खैरी में बीती रात जंगली हाथियों का एक झुंड घुस आया। हाथियों ने तीन ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सडक़ पर जाम लगा दिया है और जोरदार प्रदर्शन कर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौजूद है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विगत कुछ महीनों से हाथियों के झुंड़ छत्तीसगढ़ से होकर संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आ रहे हैं और ये हाथी गांवों को निशाना बनाकर खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर रहे हैं। सोमवार की रात करीब 10.30 बजे कुछ हाथियों का झुंड़ खैरी गांव पहुंचा, जहां 50 वर्षीय गोरेलाल पुत्र सिया शरण के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद गोलाल अपने दो पोतों नौ वर्षीय राम पाल पुत्र राम बहोर, 11 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र राम बहोर के साथ घर से निकलकर भागने लगे, तो हाथियों ने गोरेलाल को सूंड से उठा लिया और पकडक़र पैर रख दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद रामपाल और रामप्रसाद को भी पैरों से कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को सुबह संजय टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंचा। इस बीच घटनास्थल के 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने सडक़ पर जाम लगा दिया। संजय टाइगर रिजर्व के संयुक्त संचालक एए अंसारी और सहायक संचालक जया पांडे के साथ भारी संख्या में वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला मौजूद है और अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। पुलिस अमला भी मौके पर तैनात है। बताया गया है कि पिछले 2 दिनों से हाथियों का झुंड़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में घूम रहा है, जिनकी संख्या करीब 6 से 7 है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in