mp-teachers-will-get-the-arrear-of-seventh-pay-scale-in-five-equal-installments-first-installment-this-year
mp-teachers-will-get-the-arrear-of-seventh-pay-scale-in-five-equal-installments-first-installment-this-year

मप्रः शिक्षकों को पांच समान किश्तों में मिलेगा सातवें वेतनमान का एरियर, पहली किश्त इसी वर्ष

एक लाख 80 हजार शिक्षक होंगे लाभान्वित भोपाल, 12 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में अध्यापक से शैक्षणिक संवर्ग (प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षा) में आए शिक्षकों को सातवें वेतनमान का एरियर पांच समान किस्तों में वितरित किया जाएगा। इसमें पहली किश्त का भुगतान इसी वर्ष कर दिया जाएगा। इस संबंध में मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत एक लाख 80 हजार शिक्षक इससे लाभान्वित होंगे। जारी आदेश के मुताबिक पांचवें वेतनमान के एरियर की पहली किश्त वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिलेगी। हालांकि, इसकी तारीख फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है कि यह राशि इस साल कब तक शिक्षकों को मिल जाएगी। इसी तरह अन्य चार किश्तें भी आने वाले वित्तीय वर्षों में लगातार हर साल वितरित की जाएंगी। जुलाई 2018 से शैक्षणिक संवर्ग में आए इन कर्मचारियों को अक्टूबर 2019 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है। इस तरह उनका 14 माह का एरियर रुका हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) से कहा है कि सातवें वेतनमान की एरियर राशि का निर्धारण करने से पहले जिला पंचायत से छठवें वेतनमान की मंजूरी ले लें। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2018 में 2.37 लाख अध्यापकों को शैक्षणिक संवर्ग में शामिल किया है, पर एरियर का लाभ अभी स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मिलेगा। शेष 57 हजार शिक्षकों के लिए जनजाति कार्य विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। ये शिक्षक जनजाति कार्य विभाग के अधीन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in