mp-state-level-monitoring-committee-constituted-under-the-chairmanship-of-chief-secretary
mp-state-level-monitoring-committee-constituted-under-the-chairmanship-of-chief-secretary

मप्र: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित

भोपाल, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की केंद्र पोषित योजना में कृषि अधोसंरचना निधि के लिए जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम समिति के सदस्य सचिव होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समिति में अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पशुपालन, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मुख्य महाप्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक (नाबार्ड), क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम स्थानीय कार्यालय तथा राज्य समन्वयक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जोनल ऑफिस सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल समिति के सदस्य होंगे। राज्य स्तरीय निगरानी समिति राज्य में भारत सरकार द्वारा जारी योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा कर फीडबेक देगी। जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा प्रस्तावित लाभार्थियों एवं परियोजनाओं का परीक्षण कर अनुशंसा एवं अनुमोदन देगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in