mp-state-employees-union-submitted-memorandum-to-resolve-pending-demands
mp-state-employees-union-submitted-memorandum-to-resolve-pending-demands

लंबित मांगो के निराकरण हेतु मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों की मांगो को लेकर कई आंदोलन किए गये किन्तु आज तक पूर्ण नहीं हो सकी। इसे लेकर गुरुवार को कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 20 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में अध्यक्ष बीपी तिवारी बताया कि मांगों में शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान,केन्द्र के समान डीए, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को शीघ्र प्रारंभ कर कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस लाभ देने, अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदको की शीघ्र नियुक्ति करनें,आदिम जाति एवं शिक्षा विभाग में अन्य विभागो की तरह 300 दिन का अर्जित अवकाश प्रदान देने, कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान तथा नियमितीकरण,वेतन विसंगतियों को समाप्त करनें, स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के संवर्ग अध्यापको के क्रमोन्नति आदेश करनें,समस्त विभागों में अंशदायी पेशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए अथवा कर्मचारी के अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत न्यूनतम पेंशन दी जाये। विभिन्न विभागो में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त पदों पर नियमित करनें निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री/ डिप्लोमाधारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को उपयंत्री के पद पर पदोन्नति किया जाए, नियमित वेतन भागी/ स्थाई कर्मियों का नियमिति कर लाभ दिये जाने, 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतनवृद्धि प्रदान कर सेवा निवृत्त किया जाए,नाम परिवर्तन में नेत्र चिकित्सक सहायक को ऑप्थेल्म्कि ऑफिसर,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान, स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विभाग में संविलियन किया जाए, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर छठवें के स्थान पर ग्रेड पे 2400 किया जाए तथा ग्राम रोजगार सहायक व सह सचिवों का नियमितीकरण की मोग शामिल हैं। ज्ञापन सौपने में सचिव सविता जायसवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी सहित म.प्र.शिक्षक कांग्रेस अनूपपुर के अध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल, एनएमओपीएस अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in