mp-six-indian-administrative-service-officers-transferred
mp-six-indian-administrative-service-officers-transferred

मप्रः भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का तबादला

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई पद-स्थापना की गई हैं। इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, जबकि दूसरे को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक पी. नरहरि को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और आयुक्त, खाद्य सुरक्षा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वहीं, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा आयुक्त और हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। इसी प्रकार, मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव रवीन्द्र सिंह को गृह विभाग का सचिव, गृह एवं परिवहन के अपर सचिव अनिल सुचारी को रीवा संभाग का अपर आयुक्त (राजस्व) और कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबलपुर संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) रामप्रताप सिंह जादौन को नर्मदापुरम् संभाग, होशंगाबाद का अपर आयुक्त (राजस्व) और रीवा संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) तरुण भटनागर को जबलपुर संभाग में अपर आयुक्त (राजस्व) पदस्थ किया गया है। डॉ. संजय गोयल को खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव मनीषा सेंतिया को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in