mp-rakesh-singh-gets-corona-vaccine-5-thousand-rupees-given-to-red-cross-society
mp-rakesh-singh-gets-corona-vaccine-5-thousand-rupees-given-to-red-cross-society

सांसद राकेश सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका, रेडक्रॉस सोसायटी को दी 5 हजार की सहायता राशि

जबलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा 1 अप्रैल से 45 वर्ष तक की आयु के समस्त नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत सांसद राकेश सिंह ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, ललिता यादव, राजू यादव एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सांसद ने टीकाकरण के बाद पाँच हजार रूपये की राशि रेडक्रॉस सोसायटी के लिये सिविल सर्जन डॉ. सी.व्ही. अरोरा को प्रदान किया। पैसे देने का उद्देश्य लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना हैं, साथ ही सक्षम लोग कोरोना टीका की सहायता राशि देकर कोरोना के विरूद्ध की जा रही जंग में सरकार का सहयोग दें। सांसद ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के विरूद्ध जंग में शासन का साथ दें। कोरोना टीकाकरण के समय प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा,सिविल सर्जन डॉ. सी.व्ही. अरोरा, डीआईओ डॉ.एस.एस. दाहिया, डॉ. अमिता जैन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in