mp-locked-up-for-60-hours-crowds-thronged-markets-before-the-ban-started
mp-locked-up-for-60-hours-crowds-thronged-markets-before-the-ban-started

मप्र 60 घंटे के लिए हुआ लॉक, प्रतिबंध शुरू होने से पहले उमड़ी बाजारों में भीड़

भोपाल, 09 अप्रैल (हि.स.)। दमोह जिले को छोड़कर मप्र के सभी नगरों में शुक्रवार शाम 6.00 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया। सभी नागरिक सोमवार सुबह 6.00 बजे तक अपने-अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह से शुक्रवार को दिन में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते दुकानों ने जमकर फायदा उठाया, सामान महंगे दामों पर बेचा। बाजार में खरीददारी हुई और सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। भोपाल समेत प्रदेश के सभी नगरों में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया। भोपाल में पुलिस सड़कों पर उतर गई और नए से लेकर पुराने शहर में साढ़े पांच बजे से ही बाजार बंद कराना शुरू कर दिया था। चाहे व्यापारी हो या अधिकारी या कर्मचारी हर कोई लॉकडाउन लगने के पहले अपने घर पहुंचना चाहता था। इस आपाधापी में आधे शहर में जाम लग गया। सामान्य दिनों में भी शाम छह बजे एमपी नगर जैसे इलाकों में वैसे भी जाम लग जाता है ऐसे में लॉकडाउन के फरमान से तकरीबन आधे शहर में जाम लगा रहा। 60 घंटे का लाकडाउन शुरू होने से पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान किराना, सब्जी, फल आदि के भावों में वृद्धि भी देखी गई। शाम साढ़े पांच बजते ही पुलिस कर्मियों ने थानास्तरों पर बाजारों में घूम- घूम कर अनांउसमेंट करते हुए बाजारों को बंद कराना शुरू किया। एमपीनगर के जोन-1 और 2 में बाजार छह बजे तक पूरी तरह से बंद हो गए। गोविंदपुरा, पिपलानी, अयोध्या नगर, आनंदनगर, अशोगार्डन, अस्सी फीट, प्रभात चौराहा पर दुकानें छह बजे तक बंद हो गईं। जिंसी जहांगीराबाद,चर्च रोड और बरखेड़ी में बाजार छह बजे के बाद ही बंद हुए। इसी तरह से पीरगेट, हमीदिया रोड, छोला रोड, निशातपुरा, भानपुरा, करोंद, सिंधी कालोनी, डीआइजी बंगला पर व्यापारियों ने दुकान बंद करने में थोड़ा बहस की, लेकिन थाने की मोबाइल आने के बाद सभी बाजार पूरी तरह से बंद किए गए। कुछ किराना दुकानों पर छह बजे के बाद भी लगी भीड़: लोग लॉकडाउन से पहले जरूरत का सामान खरीद लेना चाहते थे इसके चलते न्यू मार्केट, रोशनपुरा, सुपर मार्केट में किराना दुकानों पर छह बजे के बाद भी भीड़ रही। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुविधा हेतु कई महत्वपूर्ण गतिविधियों को प्रतिबंध से राहत प्रदान की गई है। जिसके तहत अन्य राज्यों से माल, सेवाओं के आवगमन पर कोई रोक नहीं रहेगी। इसी तरह केमिस्ट, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानें भी खुली रहेंगी। औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा/तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवगमन तथा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी के आवगमन को उक्त प्रतिबंध से छूट रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in