mp-government-will-compensate-for-the-damage-caused-by-hailstorm-agriculture-minister-gave-instructions-for-immediate-survey
mp-government-will-compensate-for-the-damage-caused-by-hailstorm-agriculture-minister-gave-instructions-for-immediate-survey

मप्रः ओलावृष्टि से हुई क्षति की भरपाई करेगी सरकार, कृषि मंत्री ने दिये तत्काल सर्वे के निर्देश

भोपाल, 16 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार सुबह ओला-वृष्टि की सूचना मिलने पर संबंधित जिलों के कलेक्टर और कृषि उप संचालकों को मौका-मुआयना कर सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि ओला-वृष्टि से रबी फसलों को हुई क्षति की भरपाई सरकार करेगी। कृषि मंत्री पटेल ने मंगलवार शाम को अपने बयान में बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ओला-वृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जायेगी। गाँवों में क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। प्रभावित किसानों को आरबीसी-6 (4) के अंतर्गत राहत प्रदान की जायेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है। हर प्रभावित किसान को नियमानुसार नुकसान का मुआवजा दिलाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in