mp-government-servants-will-get-the-balance-of-the-third-installment-of-the-arrears-of-the-7th-pay-scale-the-order-is-issued
mp-government-servants-will-get-the-balance-of-the-third-installment-of-the-arrears-of-the-7th-pay-scale-the-order-is-issued

मप्र : शासकीय सेवकों को मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त की शेष राशि, आदेश जारी

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया था शेष राशि के भुगतान का वादा भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के हित में सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को जनसंपर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने दी। गौरतलब है कि पूर्व में राज्य शासन द्वारा एरियर की तृतीय और अंतिम किश्त की 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान शासकीय सेवकों को किया गया था। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शेष राशि के भुगतान का वादा किया था। जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय और अंतिम किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि का नियमानुसार अनिवार्य कटौती पश्चात नगद भुगतान किया जायेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता सदस्यों को देय राशि का अंशदाता तथा शासन के नियमानुसार अंशदान उपरान्त देय राशि का नगद भुगतान किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in