mp-excessive-summer-heat-in-april-possibility-of-heatstroke-in-many-districts-of-the-state-including-the-capital
mp-excessive-summer-heat-in-april-possibility-of-heatstroke-in-many-districts-of-the-state-including-the-capital

मप्र: अप्रैल में ही तीखे हुए गर्मी के तेवर, राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लू चलने के आसार

भोपाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में अप्रैल माह की शुरूआत में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पडऩे से लोग परेशान है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अचानक इतने उछाल की वजह राजस्थान और गुजरात से आने वाली वह गर्म हवाएं हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की ओर रुख किया है। इन हवाओं की वजह से ही मध्य प्रदेश के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी और पश्चिमी हवाएं चलने से सोमवार से ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर सक्रिय हो गया है। यह सिस्टम उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है। उसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इन दो सिस्टम के प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। इससे सोमवार से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी। सात अप्रैल यानी बुधवार से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने के भी आसार बन सकते हैं। दक्षिणी और पश्चिमी हवाएं चलने से सोमवार से ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी। उधर मंगलवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा। इस वजह से सात अप्रैल से गर्मी के तेवर तीखे होने लगेंगे। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, सागर, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है। वहीं तापमान 42 डिग्री से. तक पहुंच सकता है। 6-7 अप्रैल से प्रदेश में लू से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि गर्मी के तेवर सिर्फ दो दिन ही तीखे रहेंगे। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ते ही अधिकतम तापमान में फिर गिरावट का दौर शुरू होने लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in